spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Martyred ASP आकाश गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा को मिली डीएसपी पद पर अनुकंपा नियुक्ति…! यहां देखें कहां मिली पोस्टिंग

रायपुर, 21 अक्टूबर। Martyred ASP : छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित सुकमा में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को...

Latest Posts

Tragic Road Accident : छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा…! कुएं में जा गिरी बोलेरो…4 साधुओं की मौत 3 गंभीर…CM ने जताया शोक…यहां देखें VIDEO

छिंदवाड़ा/मध्य प्रदेश, 20 सितंबर। Tragic Road Accident : छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार साधुओं की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब लावाघोगरी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी बैतूल-छिंदवाड़ा हाईवे पर संतुलन बिगड़ने के बाद एक गहरे कुएं में जा गिरी। बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे, सभी चित्रकूट के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराया और उसके बाद गाड़ी कुएं में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी

पुलिस और NDRF की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी और क्रेन की मदद से सभी 7 लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल पाए गए। घायलों को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर डॉ. विकास सिंह बघेल ने मीडिया को बताया, हादसे में आए सातों लोगों की जांच की गई। इनमें से चार को मृत घोषित किया गया है, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है।

सभी यात्री चित्रकूट निवासी

मृतक और घायल सभी चित्रकूट के रहने वाले साधु बताए जा रहे हैं। ये सभी बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर में दर्शन कर छिंदवाड़ा की ओर लौट रहे थे। यात्रियों में से एक घायल ने बताया, टायर फटा और सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया, गाड़ी सीधे कुएं में जा गिरी।

मुख्यमंत्री और सांसद ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया।छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू स्वयं अस्पताल पहुंचे, घायलों का हाल जाना और पीड़ितों को हर सहायता का भरोसा दिलाया। इस हादसे से छिंदवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय धार्मिक संगठनों ने मृत साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.