spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Rationalization : दुर्ग जिले में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण पूरा…! 366 शिक्षकों को किया गया पदस्थ…अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका गया

दुर्ग, 16 सितंबर। Rationalization : जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया के तहत 366 शिक्षकों को नई जगह पदस्थ किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग के बाद कुल 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई थी।

अतिरिक्त शिक्षकों की सूची

  • 86 व्याख्याता (Lecturer)
  • 01 प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला
  • 329 शिक्षक (Teacher)
  • 06 प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला
  • 209 सहायक शिक्षक (Assistant Teacher)

पदस्थ किए गए 366 शिक्षकों का वर्गीकरण

  • 75 व्याख्याता
  • 01 प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला
  • 75 शिक्षक
  • 06 प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला
  • 209 सहायक शिक्षक

17 शिक्षकों ने नहीं किया पदभार ग्रहण

पदस्थापना के बाद भी 17 शिक्षकों ने नए स्थान पर पदभार ग्रहण नहीं किया, जिनमें शामिल हैं, 02 व्याख्याता, 06 शिक्षक, 02 प्रधान पाठक (प्रा. शा.) और 07 सहायक शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है, साथ ही अकार्य दिवस के संबंध में भी नोटिस जारी कर दिया गया है।

प्रशासन की सख्ती और अगला कदम

जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि पदस्थापना आदेश का पालन अनिवार्य है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आगे भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

युक्तियुक्तकरण से होगा स्कूलों में शिक्षक संतुलन

इस कार्यवाही का उद्देश्य शिक्षकों का समान वितरण करना है ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की अत्यधिक या कमी की स्थिति न रहे।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.