spot_img
Friday, November 28, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका

Bilaspur priest murder: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव में स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह मंदिर पहुंचे परिजनों ने पुजारी को खून से लथपथ हालत में मृत देखा। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और गम का माहौल है।
 Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका
Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका

सुबह चाय देने पहुंची मां, खून से सनी मिली लाश

 Bilaspur priest murder: रोजाना की तरह सुबह करीब 6 बजे पुजारी की मां मंदिर में बेटे को चाय देने पहुंचीं। लेकिन वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मंदिर परिसर में उनका बेटा जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30 वर्ष) लहूलुहान हालत में मृत पड़ा हुआ था। शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

चोरी के इरादे से हत्या की आशंका

 Bilaspur priest murder: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंदिर में चोरी करने आए बदमाशों ने पुजारी की हत्या की होगी। मंदिर से पुजारी का मोबाइल भी गायब है और घटनास्थल पर हमलावरों की चप्पलें पड़ी मिली हैं। माना जा रहा है कि पुजारी ने चोरी का विरोध किया होगा, जिसके चलते बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
 Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका
Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका

ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

 Bilaspur priest murderघटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर में ऐसी घटना होना बेहद शर्मनाक है। पुजारी मंदिर में ही रहते थे और देर रात तक पूजा-अर्चना करते थे। गांव के लोग उनसे बेहद जुड़े हुए थे। उनकी अचानक इस तरह हत्या होने से सभी स्तब्ध हैं। साथ ही, ग्रामीणों ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

 Bilaspur priest murderमामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। तखतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका
Bilaspur priest murder: मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 Bilaspur priest murderजागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पिछले कई वर्षों से पाठ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। वे अविवाहित थे और गांव में उनकी एक सीधी-सादी पहचान थी। मां अक्सर सुबह-शाम उनके लिए भोजन और चाय मंदिर में पहुंचाती थीं। बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

लगातार बढ़ रहे अपराधों से दहशत

Bilaspur priest murderइस वारदात ने एक बार फिर से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस केवल कागजों पर गश्त करती है, जबकि हकीकत में असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं। पुजारी की हत्या ने इस डर को और गहरा कर दिया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.