
Stock Market Today: मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 271 अंक की गिरावट के साथ 79,810 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 74 अंक फिसलकर 24,155 पर बंद हुआ। बाजार में कमजोरी का प्रमुख कारण भारी वेटेज वाले शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत रहे।
iPhone 17 Series Launch Date in India : Apple का धमाका! iPhone 17 Series 9 सितंबर को होगी लॉन्च, लीक में सामने आए जबरदस्त कलर ऑप्शन और रिकॉर्ड तोड़ कीमतें
रिलायंस का शेयर 3% टूटा
Stock Market Today: आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। कंपनी का शेयर करीब 3% तक टूटकर बंद हुआ, जिससे बाजार पर बड़ा असर पड़ा। निवेशकों ने मुनाफावसूली का रुख अपनाया जिससे रिलायंस में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट
किन सेक्टर्स में दिखी कमजोरी?
Stock Market Today: बाजार में आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में हल्की खरीदारी जरूर देखने को मिली, लेकिन बैंकिंग, एनर्जी और मेटल सेक्टर में बिकवाली हावी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया।
विदेशी संकेत भी रहे कमजोर
Stock Market Today: अमेरिकी बाजारों में अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की अगली नीतियों को लेकर आशंका के चलते वैश्विक बाजारों में भी गिरावट का माहौल रहा, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा।
:max_bytes(150000):strip_icc()/close-up-of-stock-market-data-on-digital-display-1058454392-c48e2501742f4c21ad57c25d6a087bd0.jpg)
बाजार के जानकारों की राय
Stock Market Today: विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा गिरावट लाभ बुकिंग का नतीजा है और लंबी अवधि के निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, आने वाले दिनों में बाजार की दिशा प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी।