spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को मार डाला…! पर्चा जारी कर लिखा- हमारी जानकारी पुलिस को देता था

बीजापुर, 14 अक्टूबर। Naxali Kartut : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार...

Latest Posts

Deluge in Tawi River : सड़कों पर दौड़ रहे थे वाहन तभी अचानक ढह गया पुल…! यहां देखें भयावह LIVE VIDEO

जम्मू, 27 अगस्त। Deluge in Tawi River : मंगलवार को भारी बारिश के चलते भगवती नगर में तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जैसे ही पुल टूटता है, वाहन और सड़क कटाव में फंस जाते हैं, और लोग भागकर सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आते हैं।

भयावह वीडियो सामने आया

वीडियो में लोग डर के मारे चिल्लाते हैं, “वो गया…ये गया…ओह शिट! बाहर निकलो, बाहर आ जाओ।” प्रशासन की घोषणाएं लगातार चल रही हैं, जिसमें लोग यात्रा न करें और नदी के पास से भी बचकर रहें, ये बताया जा रहा है। जम्मू में बीते तीन दिन से जारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन, पुंछ सहित कई जिलों में व्यापक क्षति पहुंची है। कई गांव बाढ़ की चपेट में है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। बादल फटने से हुई भारी बारिश ने कई नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है। जम्मू में तवी नदी सबसे ज्यादा प्रलय मचाती नजर आ रही है। इसी तवी नदी पर बना एक पुल मंगलवार को बारिश के बीच धंस गया। इस पुल के धंसने के तुरंत बाद का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बारिश के बीच लोग अपनी गाड़ियों से पुल पार करते नजर आ रहे है। तभी अचानक पुल धंसता है। एक स्कॉर्पियो और दो कार पुल के धंसे हुए इलाके में फंस जाते हैं।

राहत कार्य और प्रशासन की कार्रवाई

लगभग चार वाहन पुल टूटने से प्रभावित हुए, लेकिन राहत टीमों ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है और इस संबंध में किसी हताहत की सूचना नहीं है। प्रशासन ने उस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है और जनता से ऐसे खतरनाक इलाकों में नहीं जाने की अपील की जा रही है।

बड़ी स्थिति और मौसम संबंधी चेतावनी

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश (Deluge in Tawi River) ने जम्मू–कश्मीर में तबाही मचा रखी है। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और लापता लोग, नेशनल हाईवे बंद, इंटरनेट सेवा बाधित जैसे व्यापक हालात सामने आए हैं। प्रशासन, सेना और आपदा प्रबंधन दल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.