Cg DMF scam: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित DMF (District Mineral Foundation) घोटाले में फंसे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम ज़मानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।कोयला लेवी मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत रद्द करने से इनकार कर दिया। सूर्यकांत के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वे जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे।
क्या है DMF घोटाला
Cg DMF scam: राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रिपोर्ट के आधार पर EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने सूर्यकांत तिवारी समेत कई लोगों पर धारा 120B और 420 के तहत मामला दर्ज किया है, जांच में सामने आया है कि कोरबा जिला खनिज न्यास (DMF) फंड से जुड़े टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गईं। करोड़ों रुपये के अवैध लाभ पहुंचाए गए।
ED की रिपोर्ट में कौन-कौन शामिल?
Cg DMF scam: ED के मुताबिक, इस घोटाले में संजय शिंदे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, ऋषभ सोनी और बिचौलियों मनोज कुमार द्विवेदी, रवि शर्मा, अब्दुल और शेखर समेत कई नाम सामने आए हैं। सभी पर मिलकर आर्थिक अनियमितता कर मोटी कमाई करने का आरोप है, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद अब सूर्यकांत तिवारी की अगली रणनीति और EOW की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।