spot_img
Thursday, November 27, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ…. सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट

 

India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ.... सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट
India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ…. सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट

India Beat England By 6 Runs Oval Test: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। रोमांच की चरम सीमा तक पहुंचे इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने चौथी पारी में 5 विकेट झटकते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। यह टेस्ट मैच आखिरी घंटे तक अनिश्चितता से भरा रहा और अंत में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया।

India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ.... सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट
India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ…. सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट
सिराज बने मैच विनर

India Beat England By 6 Runs Oval Test: टेस्ट का अंतिम दिन इंग्लैंड के पक्ष में नजर आ रहा था। मेज़बान टीम को जीत के लिए 35 रन और बनाने थे और उसके 4 विकेट शेष थे। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ एक घंटे में इंग्लैंड के 4 विकेट गिरा दिए और भारत को जीत दिला दी। सिराज ने गस एटकिंसन और जोश टंग की संघर्षपूर्ण साझेदारी को तोड़ते हुए आखिरी विकेट लिया।

भारत की वापसी ने रचा इतिहास

India Beat England By 6 Runs Oval Test: बता दें कि मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन ही बना सकी। इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए।भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए। गस एटकिंसन को तीन, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं।

India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ.... सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट
India Beat England By 6 Runs Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ…. सिराज ने पलटा मैच, चौथी पारी में लिए 5 विकेट

Raipur Drug Smuggling: रायपुर में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा मामला उजागर,देखें वीडियो

India Beat England By 6 Runs Oval Test: इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला। जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी।यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया। रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली। मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन 347 के स्कोर पर जेमी स्मिथ का विकेट निकालने के बाद भारत ने मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली।इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.