spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

India Pakistan Border News : भारत-पाक सीमा पर मिले पाकिस्तानी प्रेमी युगल के शव, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

India Pakistan Border News

हाई लाइट्स :-
  • क्या यह मामला मानव तस्करी या सीमा पार से अवैध घुसपैठ का है?
  • क्या दोनों की मौत सिर्फ भूख-प्यास से हुई, या उन्हें मारा गया?
  • दोनों भारत में कैसे दाखिल हुए और क्या किसी ने इसमें मदद की?

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रेतीले टीलों में एक युवक और एक किशोरी के सड़े-गले शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना तनोट और साधेवाला क्षेत्र के बीच की है, जो बॉर्डर से करीब 10-12 किमी अंदर भारतीय क्षेत्र में स्थित है।

read more – Janvedna ki Baat : अभयारण्यों से बदलती तस्वीर, छत्तीसगढ़ बना वन पर्यटन हब

India Pakistan Border News

शनिवार शाम स्थानीय ग्रामीणों और चरवाहों ने शव देखे और तुरंत पुलिस व बीएसएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब जांच की, तो दोनों शवों के पास से पाकिस्तान का मोबाइल सिम और पहचान पत्र (आईडी कार्ड) बरामद हुआ, जिससे दोनों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक युवक और किशोरी की उम्र 20 वर्ष से कम बताई जा रही है। दोनों के प्रेमी युगल होने और भूख-प्यास से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे भारत की सीमा में कैसे दाखिल हुए और क्या यह मामला सिर्फ अवैध रूप से सीमा पार करने का है, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश भी छुपी है।

 

India Pakistan Border News

एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि दोनों पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय (संभावित रूप से हिंदू) से ताल्लुक रखते थे और धार्मिक या सामाजिक उत्पीड़न से परेशान होकर भारत में शरण लेने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई हैं। शवों को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

read more – Uttar Pradesh News : मानवता की शर्मनाक तस्वीर, VIP की कार निकली, मां का शव लेकर बेटा स्ट्रेचर पर 1 KM पैदल चला

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.