spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश की चाल डगमगाई, 24% कम पानी, बलरामपुर में सबसे ज्यादा, राजनांदगांव-सुकमा में सबसे कम

Chhattisgarh Weather Update

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक तो दी है, लेकिन अब तक की बारिश उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। प्रदेश में 1 जून से 27 जून तक औसतन 122.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 160.9 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। यानी अब तक लगभग 24% कम बारिश हुई है, जो चिंता का कारण बनता जा रहा है।

रायपुर में शुक्रवार देर रात से सुबह तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज में बिजली गिरने और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी 31 जिलों में सिर्फ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

Chhattisgarh Weather Update

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो बलरामपुर इस बार सबसे आगे रहा है। यहां सामान्य से लगभग 115% ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले में जून महीने में अब तक 245.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्यत: 114 मिमी ही होती है। इसके उलट राजनांदगांव और सुकमा जैसे जिले पीछे रह गए हैं। राजनांदगांव में अब तक सिर्फ 31.8 मिमी पानी गिरा है, जबकि औसत 159.9 मिमी होनी चाहिए थी। सुकमा में भी केवल 69 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 69% कम है।

पूरे प्रदेश की बात करें तो सिर्फ एक जिले में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई है, तीन जिलों में सामान्य से अधिक, आठ जिलों में सामान्य, जबकि 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। दो जिले ऐसे हैं जहां बारिश बेहद कम हुई है।

इधर तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दुर्ग शुक्रवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि पेंड्रा 22.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।

हालात पर मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है, लेकिन असमान बारिश का यह पैटर्न खेती-किसानी और जलसंकट को लेकर चिंताओं को बढ़ा रहा है। अब उम्मीद यही है कि जुलाई में मानसून की रफ्तार बेहतर हो और पानी की कमी की भरपाई हो सके।

read more – Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र मात्र 42 साल

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.