spot_img
Saturday, July 12, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Amit Shah Narayanpur Visit : मौसम ने रोका मिशन अबूझमाड़, नारायणपुर दौरा रद्द, होटल में ही जवानों से मिले अमित शाह

Amit Shah Narayanpur Visit

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके का आज प्रस्तावित दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मौसम की खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। शाह आज एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए नारायणपुर जाने वाले थे। लेकिन मौसम के अचानक बिगड़ने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भर नहीं सका।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्री के दौरे को लेकर रिस्क से इनकार किया, जिसके बाद शाह ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए रायपुर में ही रुके और होटल में ठहराए गए सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की।

Amit Shah Narayanpur Visit

इस दौरान शाह ने नक्सल विरोधी अभियानों में मिली हालिया सफलताओं के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की और जवानों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है – नक्सलवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और आखिरी गढ़ तक समाप्त करने का संकल्प।

शाह का अबूझमाड़ का दौरा प्रतीकात्मक रूप से बेहद अहम माना जा रहा था क्योंकि यह क्षेत्र दशकों से नक्सलियों का गढ़ रहा है। ऐसे में उनका वहां जाना न केवल सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाता, बल्कि सरकार के सख्त इरादों का भी संदेश होता। हालांकि, गृह मंत्री के कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही इस दौरे को पुनः निर्धारित किया जाएगा।

Amit Shah Narayanpur Visit

बता दें कि बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हाल ही में कई वांछित नक्सली मारे गए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस अभियान को लेकर शाह लगातार राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं।

हालांकि मौसम ने गृह मंत्री के अबूझमाड़ मिशन को फिलहाल रोक दिया, लेकिन उनकी नारायणपुर यात्रा का उद्देश्य और संदेश जस का तस कायम है – नक्सलियों को हर हाल में नेस्तनाबूद करना।

read more – CHHATTISGARH CONGRESS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचेगा घमासान, निष्क्रिय पदाधिकारियों और कमजोर परफॉर्मेंस पर गरमाएगा मुद्दा, सचिन पायलट की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की भी उठेगी आवाज

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.