spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Indian Returns From Iran : ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से 290 भारतीयों की वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर गूंजे देशभक्ति के नारे

Indian Returns From Iran

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत शुक्रवार देर रात एक बड़ी राहत सामने आई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान से 290 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान सुरक्षित पहुंचा। जैसे ही यात्री विमान से उतरे, वहां ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंज उठे। दृश्य इतना भावुक था कि कई लोग रो पड़े और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर की।

read more – International Yoga Day 2025 : योग से जुड़ा विशाखापट्टनम, पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन | “योगांध्र 2025” बना ऐतिहासिक

वापसी करने वालों में सबसे बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की है—करीब 190 छात्र वहीं से हैं। इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के भी छात्र शामिल हैं। कुछ छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पढ़ाई कर रहे थे, तो कई तीर्थयात्रा पर ईरान गए हुए थे।

Indian Returns From Iran

एक छात्र ने बताया, “यह सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन भारतीय दूतावास और सरकार की मदद से हम सुरक्षित घर लौट पाए। हमारे माता-पिता लगातार चिंतित थे।”

इससे पहले गुरुवार को भी 110 भारतीय छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते भारत लाया गया था। विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट, वीजा और कांसुलर मामलों के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पहुंचे 290 यात्रियों में 190 जम्मू-कश्मीर से हैं और ईरान ने अपने एयरस्पेस का उपयोग करने की अनुमति देकर इस मिशन को संभव बनाया।

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों का आभार जताया। एसोसिएशन ने कहा कि यह उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतित थे।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत आज दो और फ्लाइट्स भी भारत लौटेंगी, जिनमें एक तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से होगी। पूरे अभियान के तहत करीब 1,000 भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है।

read more – INTERNATIONAL YOGA DAY PROGRAM JASHPUR : जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने किया योग, बोले – “योग भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक, विश्व को मिला भारत का अमूल्य उपहार”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.