spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Baloda Bazar Road Accident : तेज़ रफ्तार कार ने ली बुजुर्ग की जान, 7 किलोमीटर तक घसीटता ले गया शव, गांव में हंगामा

Baloda Bazar Road Accident

सारागांव (खरोरा)। रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सारागांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने गुपचुप ठेला चला रहे बुजुर्ग को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह ठेले समेत कार में फंस गया और चालक उसे करीब 7 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

read more – PURULIA ACCIDENT : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बोलेरो, बारात से लौट रहे 9 लोगों की दर्दनाक मौत

मृतक की पहचान रामेश्वर साहू (60 वर्ष) निवासी सारागांव के रूप में हुई है, जो टिकहरिया कॉम्प्लेक्स के पास गुपचुप का ठेला लगाकर अपना जीवनयापन करता था। रात करीब 9 बजे जब वह अपना ठेला समेटकर घर लौट रहा था, तभी रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेले के परखच्चे उड़ गए और रामेश्वर कार में फंसकर लगातार 7 किलोमीटर तक घसीटता चला गया।

CCTV में कैद हुई घटना, ग्रामीणों में उबाल

यह पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ब्रिजा चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।

रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर चक्काजाम

घटना से नाराज ग्रामीणों ने रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम हटवाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

खरोरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

read more – Viral Video : बुजुर्ग ने पत्नी के लिए खरीदना चाहा मंगलसूत्र, पैसे कम पड़े तो दुकानदार ने तोहफे में दे दिया

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.