spot_img
Wednesday, October 22, 2025

Double Murder : रायगढ़ के कपाटडेरा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात…! पति-पत्नी की हत्या…गांव में सन्नाटा छा गया

रायगढ़, 22 अक्टूबर। Double Murder : दिवाली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर की रात ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा में एक पति-पत्नी की...

Latest Posts

JAIPUR SOCIAL MEDIA INFLUENCER : निर्जला एकादशी पर सरेआम शराब बांटी, जयपुर में यूट्यूबर लप्पू सचिन समेत 7 गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का वीडियो वायरल

JAIPUR SOCIAL MEDIA INFLUENCER

जयपुर में सोशल मीडिया की सनक ने एक बार फिर मर्यादाओं की हदें पार कर दीं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्जला एकादशी जैसे पवित्र दिन पर सड़क किनारे लोगों को फ्री में शराब और बीयर बांटी। यही नहीं, उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

READ MORE – Rajnandgaon News : राजनांदगांव में रेत माफिया की दहशत, अवैध खनन रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर चलाई गोली, 3 घायल – पुलिस पर संरक्षण देने के आरोप

बता दें कि घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है, जहां सचिन और उसके छह साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब और बीयर की बोतलों के साथ निकले। वे राहगीरों और वाहन चालकों को रोक-रोक कर उन्हें शराब पीने के लिए उकसाते रहे और इस शर्मनाक हरकत का प्रचार प्रसार खुद ही सोशल मीडिया के जरिए किया।

JAIPUR SOCIAL MEDIA INFLUENCER

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक संगठनों और आमजन में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। जयपुर दक्षिण के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि वीडियो की मदद से स्कॉर्पियो की पहचान की गई और मानसरोवर थाने की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लप्पू सचिन सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी हैं:
  • सचिन सेन उर्फ लप्पू सचिन (मुख्य आरोपी)
  • प्रदीप कड़वासरा
  • विकास वर्मा
  • अभिषेक निर्मल
  • सुनील कुमार
  • आदित्य महरिया
  • अंकित

JAIPUR SOCIAL MEDIA INFLUENCER

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह ‘स्टंट’ किया गया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने इस हरकत को गंभीरता से नहीं लिया था।

लेकिन निर्जला एकादशी जैसे धार्मिक पर्व पर इस तरह का कृत्य न केवल गैरकानूनी है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी घोर अपमान है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है।

READ MORE – Covid-19 Cases In India : देश में कोरोना केस 7121 के पार, गुजरात में नई गाइडलाइन लागू, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक से मौतों की पुष्टि

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.