Chhattisgarh Weather Update
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में मंगलवार को आंधी और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रायपुर, जशपुर, कांकेर, सुकमा समेत अन्य शामिल हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बिजली गिरने और हल्की बारिश की भी संभावना है।
प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा, लेकिन बारिश की गतिविधियों में कमी के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे आने वाले दिनों में गर्मी और उमस में इजाफा होने की आशंका है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, बिलासपुर का तापमान सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।
मानसून की चाल धीमी पड़ी
सिनॉप्टिक सिस्टम में हुए बदलाव की वजह से मानसून की गति धीमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। केवल कुछ गिने-चुने क्षेत्रों में ही हल्की वर्षा होने की संभावना है।