Asian Athletics Animesh Kujoor
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छोटे से गांव घुईटांगर के 21 वर्षीय धावक अनिमेष कुजूर ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। पुरुषों की 200 मीटर दौड़ के फाइनल में उन्होंने 20.32 सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 20.40 सेकंड था, जो उन्होंने इसी साल राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था।
इस दौड़ में जापान के तोवा उजावा ने 20.12 सेकंड में स्वर्ण पदक और सऊदी अरब के अब्दुलअजीज अताफी ने 20.31 सेकंड में रजत पदक जीता। अनिमेष के इस प्रदर्शन से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व हुआ है। उनका मानना है कि “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”
Asian Athletics Animesh Kujoor
अनिमेष का परिवार और प्रशिक्षण पृष्ठभूमि
अनिमेष के पिता अमृत कुजूर वर्तमान में बलौदा बाजार में ट्रैफिक डीएसपी हैं, और उनकी मां एसपी ऑफिस में इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में की और रायपुर में रहकर रविशंकर यूनिवर्सिटी में अपने कोच दिनेश टांडी से प्रशिक्षण लिया।
रायपुर में वे अपने मौसा समीर कुजूर और मौसी अनिमा एस कुजूर के साथ रहते थे। वर्ष 2023 में उनकी प्रतिभा को रिलायंस के कोच मार्टिन ओबियंस ने पहचाना और उन्हें ओडिशा ले जाकर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिलाया।
Asian Athletics Animesh Kujoor
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
अनिमेष की इस जीत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने भविष्य के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं।
अनिमेष कुजूर अब भारत के शीर्ष धावकों में गिने जा रहे हैं और आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की पूरी क्षमता रखते हैं।
read more – Weather Report : जून की शुरुआत में ही देशभर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें