spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

NARAYANPUR ENCOUNTER : अबूझमाड़ मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

NARAYANPUR ENCOUNTER

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण एनकाउंटर में 27 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू भी शामिल है। यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा पर चलाया गया था।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बोटेर गांव में नक्सल संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर DRG, CRPF और STF की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। जैसे ही फोर्स बोटेर गांव के पास पहुंची, नक्सलियों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया।

NARAYANPUR ENCOUNTER

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सभी नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए। खराब मौसम के कारण शवों को जिला मुख्यालय लाने में थोड़ी देर हुई, लेकिन गुरुवार को सभी शव सुरक्षित लाए गए।

इस एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया है और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।

READ MORE – Former President Dr APJ Abdul Kalam : धनुष निभाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार, डायरेक्टर ओम राउत बनाएंगे बायोपिक ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.