DHAMTARI ROAD ACCIDENT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम डांडेसरा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले टायर सहित कई हिस्से 10 से 15 फीट दूर जा गिरे। गुलशन रात्रे स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घायल चालक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।