spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

BSF GOT BIG SUCCESS : पंजाब सीमा पर BSF को बड़ी कामयाबी, ड्रोन, हथियार और हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्करी की साजिश नाकाम

BSF GOT BIG SUCCESS 

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को BSF की खुफिया इकाई से मिली जानकारी के आधार पर अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर ज़िलों में तीन अलग-अलग ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया, जिसमें हथियार, ड्रोन और हेरोइन बरामद की गई।

पहली कार्रवाई में, अमृतसर ज़िले के गांव महावा के पास एक कटे हुए खेत से BSF जवानों ने एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की। यह हथियार पीले चिपचिपे टेप में लपेटा गया था और उस पर दो इल्युमिनेटिंग स्ट्रिप्स लगी थीं, जिससे अंदेशा है कि इसे रात के समय ड्रोन से गिराया गया था।

BSF GOT BIG SUCCESS 

दूसरे ऑपरेशन में, फिरोजपुर ज़िले के गांव हबीब वाला के पास एक खेत से 557 ग्राम वजनी संदिग्ध हेरोइन का पैकेट मिला। इस ऑपरेशन को भी विशेष खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह पैकेट भी ड्रोन से गिराया गया होगा।

तीसरी कार्रवाई गुरदासपुर ज़िले के गांव मेतला में हुई, जहां से एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक मॉडल का ड्रोन बरामद किया गया। आशंका है कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान से हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया गया।

BSF की खुफिया यूनिट की सतर्कता और जवानों की मुस्तैदी से इन तीनों मामलों में तस्करी की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। इससे पहले भी पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के ज़रिए तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और निगरानी बेहद आवश्यक है।

READ MORE – LUCKNOW BUS FIRE ACCIDENT : लखनऊ में चलती बस में भीषण आग, पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत – ड्राइवर-कंडक्टर फरार, जांच जारी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.