spot_img
Tuesday, July 15, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Baba Ramdev On Pakistan : भारत-पाक तनाव के बीच बाबा रामदेव का दावा, कराची-लाहौर में खोलेंगे गुरुकुल

Baba Ramdev On Pakistan

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध में चार दिन भी नहीं टिक सकता और युद्ध के बाद कराची और लाहौर में गुरुकुल बनाए जाएंगे। रामदेव का यह बयान दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ के दौरान आया, जिसमें स्वामी चिदानंद सरस्वती और सुधांशु जी महाराज भी उपस्थित थे।

बता दें कि बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को “नापाक देश” करार देते हुए कहा कि वहां खुद के अंदरूनी हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वो अपने आप में टूट रहा है। उन्होंने पख्तूनों, बलूचों और पीओके का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां की जनता आज़ादी की मांग कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने दावा किया कि “अब तीसरा गुरुकुल कराची में बनेगा।”

Baba Ramdev On Pakistan

इसके साथ ही योग गुरु ने यह भी कहा कि जिस तरह से मुस्लिम देश मदरसे और मस्जिदें बनाते हैं, उसी तरह सनातनी भी गुरुकुल बना सकते हैं। उन्होंने सनातन संस्कृति की वैश्विक लोकप्रियता की बात करते हुए कहा कि आज दुनिया में 300–400 करोड़ लोग सनातन विचारों से प्रभावित हैं, और आने वाले समय में यह संख्या 500 करोड़ तक पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि बयान से पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या हुई थी, जिनमें 25 हिन्दू थे। हमले के दौरान आतंकी कथित रूप से पीड़ितों को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर कर रहे थे, और जो नहीं पढ़ सके, उन्हें गोली मार दी गई।

बता दें कि बाबा रामदेव ने शरबत वाले विवाद पर भी टिप्पणी की और कहा कि “हमने जिहाद कहा तो एफआईआर करने की धमकी मिलने लगी।” उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ और विश्व जागृति मिशन मिलकर देशभर में गुरुकुलों की श्रृंखला शुरू करेंगे और यह भारतीय संस्कृति का नया युग होगा।

READ MORE – CHHATTISGARH METEOROLOGICAL DEPARTMENT : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, अंधड़, बारिश और वज्रपात की संभावना, दो दिन बाद बढ़ेगा तापमान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.