Thiruvananthapuram Bomb Threat
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। इन ई-मेल में दावा किया गया कि होटलों में अत्याधुनिक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर दी गई है और किसी भी समय धमाका हो सकता है।
धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी होटलों को खाली करवा लिया और बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) तथा डॉग स्क्वाड की तैनाती कर दी गई। सभी होटलों में चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। धमकी भरे ई-मेल के स्रोत की भी पड़ताल की जा रही है। ई-मेल में हिल्टन होटल समेत कई प्रमुख होटलों का ज़िक्र किया गया था।
Thiruvananthapuram Bomb Threat
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों में अलर्ट है। तिरुवनंतपुरम के अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी शुक्रवार को एक अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी करार दिया।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और चंबा जिलों के डीएम ऑफिस को भी शुक्रवार शाम बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पुलिस ने वहां भी सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के मंडी डीएम ऑफिस और उच्च न्यायालय को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में अफवाह साबित हुईं।
फिलहाल तिरुवनंतपुरम में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।