Chhattisgarh News
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा हंसी-ठिठोली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “बेशर्मी की पराकाष्ठा” बताया है।
दिनेश मिरानिया उन 27 पर्यटकों में शामिल थे, जो पहलगाम में आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए। शुक्रवार को रायपुर स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, गृह मंत्री विजय शर्मा, आरएसएस नेता पूर्णेन्दु सक्सेना सहित सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Chhattisgarh News
इसी अंतिम संस्कार कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव और पार्षद सचिन मेघानी हंसी-ठिठोली करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को साझा करते हुए भाजपा नेताओं पर शोक सभा की गरिमा भंग करने का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा: “यह संवेदनहीनता नहीं तो और क्या है? देश शोक में डूबा है, और भाजपा नेता श्मशान में हंस रहे हैं।” वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के दौरान भी इसी प्रकार की हरकतें करने का आरोप लगाया, जहां बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर की हंसी की तस्वीरें वायरल हुई थीं।
वहीं भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने बयान जारी कर सफाई दी कि “अगर किसी पुरानी बात पर हंसी आ गई, तो इसका यह मतलब नहीं कि हम पीड़ित परिवार के साथ नहीं हैं। हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है।”
हालांकि, जनता और सोशल मीडिया पर कई लोग इस रवैये को “असंवेदनशीलता और नैतिक पतन” की संज्ञा दे रहे हैं। मामला गरमाता जा रहा है, और अब सबकी नजर इस पर है कि भाजपा इसका क्या जवाब देती है और क्या कोई कार्रवाई होती है।