ENCOUNTER IN KONDANGAON : कोंडागांव में एंटी नक्सल ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी, 13 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

ENCOUNTER IN KONDANGAON : कोंडागांव में एंटी नक्सल ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी, 13 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

ENCOUNTER IN KONDANGAON

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे किलम-बरगुम मरकापाल के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो इनामी माओवादी ढेर कर दिए गए। इस ऑपरेशन में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम शामिल थी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक AK-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

मारे गए माओवादियों की पहचान हलदर और रामे के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हलदर पूर्वी बस्तर डिविजन में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) था और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, दूसरा माओवादी रामे एरिया कमेटी मेंबर (ACM) था, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। दोनों नक्सली लंबे समय से संगठन के सक्रिय सदस्य थे और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे थे। इनकी गतिविधियों पर शासन की निगरानी थी और इन पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

ENCOUNTER IN KONDANGAON

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि उन्हें इन माओवादियों की इलाके में बैठक की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जंगल की घेराबंदी शुरू की। जवानों की मौजूदगी का आभास होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब जवानों ने दिया। जवाबी फायरिंग में दोनों नक्सली मौके पर ही मारे गए।

इस साल राज्य में अब तक कुल 140 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 123 केवल बस्तर संभाग में ढेर किए गए हैं। इसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं। लगातार हो रहे सफल अभियानों से साफ है कि बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। माओवादियों के सफाए से क्षेत्र में शांति स्थापना की उम्मीद और मजबूत हुई है।

read more – Korba Accident : कोरबा में जलती कार बनी चिता, सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, कितने लोग थे सवार—अभी भी रहस्य!

 

 

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर