रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल दौरे से लौट आए है, एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के बाद बघेल ने कई मुद्दो पर बयान दिया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी, बघेल ने कहा 5 मार्च को संभवतः स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी, दौरे को लेकर कहा कि राज्यसभा चुनाव के संदर्भ में ड्यूटी लगी थी, इतिहास में पहली बार हुआ की दोनों प्रत्याशी को 34 वोट मिले, पहली बार ड्रॉ निकाला गया.
राज्यसभा चुनाव में विशेषता है कि ड्रॉ में जिसका नाम निकलेगा वह हारा माना जाता है, पर केवल चुनाव मुद्दा नहीं था, बीजेपी का षड्यंत्र यह था की चुनी हुई सरकार को गिराया जाए, 6 कांग्रेस के सदस्य बाघी हुए और 3 निर्दलीय थे, राज्यपाल ने बहुत ही निर्भीक निर्णय दिया, 6 सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी गई, हिमाचल में सरकार गिराने की कोशिश करते रहे, बीजेपी का ऑपरेशन लोटस वहां विफल हुआ.

हिमाचल में सरकार पूर्ण बहुमत की थी, कांग्रेस के 40 विधायक और बीजेपी की 25 विधायक, इसके बावजूद भी उसे अस्थिर करने की कोशिश हो रही थी, मगर वहां के विधायकों है और कांग्रेस नेतृत्व में विफल कर दिया, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार 5 साल चलेगी.
इसे भी देखे – छत्तीसगढ़ पर 1 लाख करोड़ का कर्जभार! साय सरकार अब तक ले चुकी है 14 हजार करोड़ का कर्ज
डिप्टी सीएम अरुण साव के कांग्रेस नेता हार मान चुके हैं वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा अरुण साव अब उपमुख्यमंत्री हैं पहले तो सांसद थे, उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों की बात करनी चाहिए, डबल इंजन की सरकार है ट्रेन अभी क्यों रद्द हो रही है, मोदी की गारंटी अब तक लागू क्यों नहीं हुई, सभी इंतजार कर रहे हैं
सीएम विष्णुदेव साय ने 4842 करोड़ रुपए की राशि के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा छत्तीसगढ़ का यह हक है उसपर एहसान कर रहे हैं क्या ये, डबल इंजन की सरकार है तो 18 लाख आवास गरीबों को दे देना था, केवल विज्ञापनों में दे रहे हैं, उसके लिए केंद्र सरकार से कितना पैसा आया यह बताएं? अंतर की राशि का जो हिस्सा मिलना था क्या वह आ चुका है यह बताएं? बोनस पर जो प्रतिबंध लगाया था 2014 में वह प्रतिबंध हट गया है क्या? क्या देश के अन्य राज्य की सरकारी बोनस दे सकती है जो छत्तीसगढ़ ने दिया?
इसे भी पढ़े – पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के घर ED की रेड, तड़के सुबह 6 बजे मारा छापा
अगर केंद्र में सरकार है तो 13 हजार करोड़ का कर्ज क्यों? वाले सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा मध्य प्रदेश में भी यही काम कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भी यही काम कर रहे हैं, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, उधार लेकर घी पीयो यह उनकी स्थिति है, ED के छापों पर भूपेश बघेल ने कहा सभी छोटे-छोटे अधिकारी कर्मचारियों के हैं ED के छापे पड़े हैं, अब तक ED का मुंह छत्तीसगढ़ से छूटा नहीं है