spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

World Health Day 2025 : विश्व स्वास्थ्य दिवस, माताओं और नवजातों की सुरक्षा पर केंद्रित है इस बार की थीम

World Health Day 2025

रायपुर। हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) इस बार एक बेहद अहम संदेश लेकर आया है। वर्ष 2025 की थीम है — “स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य” (Healthy Beginnings, Hopeful Futures)। इस थीम का केंद्र बिंदु है माताओं और नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य, जिसमें गर्भावस्था, प्रसव और डिलीवरी के बाद की देखभाल को प्राथमिकता दी गई है।

क्या है विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व?

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, बल्कि वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाना भी है। इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दुनिया भर की सरकारों, संगठनों और नागरिकों को स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और समाधान निकालने का आह्वान करता है।

World Health Day 2025

क्यों मनाते हैं 7 अप्रैल को?

इस तारीख का ऐतिहासिक महत्व है। 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। इसके दो साल बाद, 1950 से इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाना शुरू किया गया। तब से लेकर अब तक हर साल एक नई थीम के साथ यह दिन मनाया जाता है।

इस बार का फोकस: मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना

WHO के अनुसार, हर साल लाखों महिलाएं और नवजात शिशु ऐसी परिस्थितियों में जान गंवाते हैं, जिन्हें रोका जा सकता है — बशर्ते समय पर सही स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इसी के मद्देनजर, इस साल की थीम गर्भवती महिलाओं, प्रसूति देखभाल और नवजात शिशुओं की सेहत को केंद्र में रखती है। उद्देश्य है कि हर बच्चे की शुरुआत “स्वस्थ” हो और हर मां का भविष्य “आशाजनक”।

सरकारों और संस्थाओं से अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस अवसर पर सभी देशों से अपील की है कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करें, खासकर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में। साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने, अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने और मातृ-शिशु देखभाल योजनाओं को सशक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

read more – President Droupadi Murmu : 27 साल बाद पुर्तगाल की धरती पर भारतीय राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा शुरू

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.