spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 108 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला…SP ने जारी किए आदेश…यहां देखें जंबो List

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर। Police Transfer : जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक...

Latest Posts

B.Ed Teachers Protest : समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed शिक्षकों का अनोखा विरोध, 113वें दिन अंगारों पर चलकर जताया दर्द

B.Ed Teachers Protest

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक बीते 113 दिनों से समायोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अपनी पीड़ा और मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए शनिवार की रात इन शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक “सेवा सुरक्षा या इच्छा मृत्यु” की मांग करते नजर आए।

read more – New Waqf Act : राष्ट्रपति की मुहर से वक्फ बिल बना कानून, विरोध की आंच सुप्रीम कोर्ट तक, मुस्लिम संगठनों का देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

प्रदर्शन के दौरान शिक्षक हाथों में तख्तियां लिए थे, जिन पर लिखा था – “सरकार बताए हमारी गलती क्या है?” उन्होंने सरकार से पूछा कि जब वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर नौकरी पर आए, तो अब उन्हें क्यों बर्खास्त किया गया?

B.Ed Teachers Protest

इससे पहले गुरुवार को भी इन शिक्षकों ने 2,621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक विरोध जताया था। महिला शिक्षकों ने बताया कि वे 113 दिनों से लगातार संघर्ष कर रही हैं, लेकिन अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है। उनका कहना है कि “कमेटियों के नाम पर हमें बार-बार ठगा जा रहा है।”

प्रदर्शन में शामिल एक महिला शिक्षिका ने भावुक होकर कहा, “जैसे सतयुग में सीता माता को अपनी सत्यता साबित करने के लिए अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी, वैसे ही आज हमें भी अंगारों पर चलकर अपनी व्यथा और सच्चाई साबित करनी पड़ रही है।”

B.Ed Teachers Protest

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन केवल सरकार के प्रति विरोध नहीं है, बल्कि उन्होंने माता रानी से भी मन्नत मांगी है कि सरकार को सद्बुद्धि मिले और जल्द हमारे समायोजन पर निर्णय लिया जाए।

शिक्षकों का कहना है कि अंगारों पर चलकर उनके पैर जितने नहीं जले, उससे कहीं ज्यादा उन्हें सरकार की उदासीनता ने झुलसा दिया है। इस आंदोलन के माध्यम से शिक्षक सरकार से केवल एक सवाल पूछ रहे हैं –“अगर हम दोषी नहीं हैं, तो फिर हमारी नौकरियों पर यह अन्याय क्यों?”

read more – Ram Navami 2025 : रामनवमी पर आस्था का महापर्व, अयोध्या में ऐतिहासिक सूर्यतिलक, देशभर में सुरक्षा चाक-चौबंद

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.