Bharat Ratna to Lal Krishna Advani
Bharat Ratna to Lal Krishna Advani : बीजेपी पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी.
Chhattisgarh Breaking News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रहेंगे 2 जिलों के दौरे पर….
Bharat Ratna to Lal Krishna Advani :पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक बड़ी पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.
हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं,
भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है.
उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.