spot_img
Friday, October 17, 2025

Minister of State Rank : छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल अध्यक्षों को बड़ा सम्मान…! 14 को कैबिनेट मंत्री…21 को राज्य मंत्री का दर्जा…यहां देखें List

रायपुर, 17 अक्टूबर। Minister of State Rank : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के निगम-मंडलों और आयोगों में नियुक्त अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को मंत्री दर्जा देने...

Latest Posts

Dantewada Villagers Pickup Overturned : अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

Dantewada Villagers Pickup Overturned

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के तहत आयोजित आमसभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन शनिवार को पालनार के पास पलट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 12 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनमें कई महिलाएं शामिल हैं। कुछ महिलाओं के हाथ कटने की भी जानकारी सामने आई है।

read more – Waqf Amendment Bill : वक्फ बिल बना सियासी बारूद, JDU, RLD और LJP में बगावत, मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे

बता दें कि यह पिकअप वाहन पोटाली से रवाना हुई थी और पालनार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य अमले ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

Dantewada Villagers Pickup Overturned

बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के हाईस्कूल मैदान में आयोजित “बस्तर पोंदुम” कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, जिसमें अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं।

गृह मंत्री का यह दो दिवसीय बस्तर दौरा है, जहां वे कई जनसभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के अनुसार, मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

क्या है बस्तर पोंदुम

बस्तर पोंदुम एक जनजातीय महोत्सव है जो छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मनाया जाता है। “पोंदुम” का मतलब होता है “त्योहार”। इसमें बस्तर की आदिवासी जनजातियाँ अपनी संस्कृति, नृत्य, संगीत, रीति-रिवाज और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करती हैं।

यह उत्सव सितंबर से दिसंबर के बीच मनाया जाता है और दंतेश्वरी देवी की पूजा भी इसमें खास होती है। यह बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को करीब से जानने का मौका देता है।

read more – Manoj kumar Passed Away : “भारत कुमार” की विदाई, मनोज कुमार नहीं रहे, लेकिन देशभक्ति का चेहरा अमर हो गया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.