spot_img
Sunday, October 19, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

BIMSTEC Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हुए शामिल, थाईलैंड और श्रीलंका दौरे से क्षेत्रीय सहयोग को मिलेगी नई दिशा

BIMSTEC Summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैंकॉक, थाईलैंड में बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) के छठे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस बार सम्मेलन की थीम “बिम्सटेक: समृद्ध, समायोजी और समावेशी” रखी गई है। इस बैठक में “बैंकॉक दृष्टि पत्र 2030” को भी मंजूरी दी गई, जिससे संगठन की भविष्य की रणनीति तय होगी।

read more – Raipur B.Ed Assistant Teachers Protest : 2621 फीट लंबी चुनरी यात्रा, समायोजन की मांग को लेकर B.Ed शिक्षकों का आंदोलन जारी

थाईलैंड के प्रधानमंत्री से अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री पेथोनथान शिनोवात्रा से भी मुलाकात की। इस द्विपक्षीय वार्ता में राजनीतिक, रक्षा, व्यापार, निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

दोनों देशों ने संगठित अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। साथ ही, भारत-थाईलैंड कार्यनीतिक साझेदारी से जुड़े संयुक्त घोषणा पत्र का आदान-प्रदान भी हुआ।

BIMSTEC Summit

भारत-थाईलैंड के बीच हुए समझौते
  • हथकरघा और हस्तशिल्प
  • डिजिटल प्रौद्योगिकी
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME)
  • समुद्री सहयोग
अब श्रीलंका की बारी – मोदी की चौथी यात्रा

थाईलैंड दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात करेंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके ने अपनी पहली विदेश यात्रा भारत की थी। इस यात्रा से भारत-श्रीलंका के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

BIMSTEC Summit

भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ को मिलेगा बढ़ावा

भारत की “Neighbourhood First” नीति के तहत श्रीलंका एक महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी और द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत के लिए दक्षिण एशिया और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अपने प्रभाव और सहयोग को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है। बिम्सटेक, आसियान और अन्य क्षेत्रीय मंचों के माध्यम से भारत अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

read more – Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक 2025, संसद से पारित, अब राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.