spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की...

Latest Posts

Jama Masjid : जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज, हजारों श्रद्धालुओं ने मांगी अमन-शांति की दुआ

Jama Masjid

नई दिल्ली। देशभर में ईद-उल-फितर का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सामूहिक नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी।

भीड़ से गुलजार हुई जामा मस्जिद

ईद के इस खास मौके पर जामा मस्जिद के प्रांगण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मस्जिद में लोगों का आना-जाना लगा रहा। नमाज अदा करने के लिए लोग दूर-दराज से यहां पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने नए कपड़े पहने और इस पवित्र दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया।

Jama Masjid

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईद के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी गई।

नमाज के बाद मांगी गई अमन और भाईचारे की दुआ

नमाज के दौरान इमाम ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार आपसी प्यार और सौहार्द का संदेश देता है। लोगों ने मस्जिद में दुआ करने के बाद जरूरतमंदों को दान दिया और गरीबों के साथ खुशियां बांटी।

Jama Masjid

ईद की रौनक और बाजारों में चहल-पहल

ईद के मौके पर चांदनी चौक और दरियागंज के बाजारों में भी जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली। सेवइयों, मिठाइयों और नए कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। लोग अपने परिवार और दोस्तों के लिए खास तोहफे खरीदते नजर आए।

जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज के साथ ही देशभर में इस पर्व की रौनक देखने को मिली। यह त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है, जो हर साल समाज को एकता और मेल-जोल का संदेश देता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.