spot_img
Monday, May 5, 2025

WHY ZOMATO DELISTED RESTAURANTS : जोमैटो ने प्लेटफॉर्म से हटाए 19,000 रेस्टोरेंट, साफ-सफाई, धोखाधड़ी और डुप्लिकेट लिस्टिंग बने बड़ी वजह

WHY ZOMATO DELISTED RESTAURANTS गुड़गांव। फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्लेटफॉर्म से करीब 19,000 रेस्टोरेंट्स को...

Latest Posts

WAQF BILL PROTEST : वक्फ संशोधन विधेयक 2024, सरकार ने बुलाई सांसदों की बैठक, देशभर में बढ़ता विरोध

WAQF BILL PROTEST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा करने के लिए बुधवार को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक संसद भवन के समन्वय कक्ष संख्या 5 में होगी। बैठक में सांसदों को विधेयक में किए गए संशोधनों की जानकारी दी जाएगी।

सरकार इस विधेयक को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है, लेकिन देशभर में इसका विरोध तेज हो गया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस विधेयक से वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा और कुप्रबंधन की आशंका बढ़ जाएगी।

WAQF BILL PROTEST

मुस्लिम संगठनों का विरोध तेज

AIMPLB ने इस विधेयक के खिलाफ 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। बोर्ड के प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने आरोप लगाया कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों को दरकिनार कर विधेयक पर अपनी रिपोर्ट पेश की है।

वहीं विधेयक को लेकर हो रहे विरोध पर JPC के चेयरमैन और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि AIMPLB और अन्य संगठन अल्पसंख्यकों में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक में जरूरी संशोधन करना चाहती है, ताकि अल्पसंख्यकों के गरीब तबके को अधिक लाभ मिल सके।

तो वहीं सरकार संसद में विधेयक पेश करने से पहले सांसदों को इसके प्रावधानों के बारे में स्पष्ट करना चाहती है। इस बीच, विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक बयानबाजी के चलते इस विधेयक को लेकर देशभर में बहस तेज हो गई है।

read more – TRIPLE MURDER IN BHOJPUR : आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, सनकी प्रेमी ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.