WAQF BILL PROTEST
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा करने के लिए बुधवार को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक संसद भवन के समन्वय कक्ष संख्या 5 में होगी। बैठक में सांसदों को विधेयक में किए गए संशोधनों की जानकारी दी जाएगी।
सरकार इस विधेयक को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है, लेकिन देशभर में इसका विरोध तेज हो गया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस विधेयक से वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा और कुप्रबंधन की आशंका बढ़ जाएगी।
WAQF BILL PROTEST
मुस्लिम संगठनों का विरोध तेज
AIMPLB ने इस विधेयक के खिलाफ 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। बोर्ड के प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने आरोप लगाया कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों को दरकिनार कर विधेयक पर अपनी रिपोर्ट पेश की है।
वहीं विधेयक को लेकर हो रहे विरोध पर JPC के चेयरमैन और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि AIMPLB और अन्य संगठन अल्पसंख्यकों में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक में जरूरी संशोधन करना चाहती है, ताकि अल्पसंख्यकों के गरीब तबके को अधिक लाभ मिल सके।
तो वहीं सरकार संसद में विधेयक पेश करने से पहले सांसदों को इसके प्रावधानों के बारे में स्पष्ट करना चाहती है। इस बीच, विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक बयानबाजी के चलते इस विधेयक को लेकर देशभर में बहस तेज हो गई है।