spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Bhupesh Baghel CBI Raid : भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, शराब और कोयला घोटाले में जांच तेज

Bhupesh Baghel CBI Raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर आज सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में हुए कथित शराब, कोयला घोटाले और महादेव सट्टा एप की जांच के तहत की गई है।

read more – Breaking News : राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर अदालत में सुनवाई, केंद्र से मांगा जवाब

सहयोगियों के घर भी छापेमारी

CBI की टीम ने बघेल के करीबी सहयोगियों के घरों पर भी दबिश दी है। उनके पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और IPS अधिकारी आरिफ शेख के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर है। इसके अलावा, भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची।

Bhupesh Baghel CBI Raid

16 दिन पहले ED ने भी मारा था छापा

इससे पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था। यह कार्रवाई करीब 10 घंटे तक चली थी। उस दौरान ED की टीम ने नकदी गिनने की मशीनें और सोना जांचने के उपकरण भी मंगाए थे।

राजनीतिक माहौल गरमाया

CBI और ED की इन कार्रवाईयों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इसे बदले की राजनीति करार दे रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

बघेल का बयान

भूपेश बघेल ने कहा, “यह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है। मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है, इसलिए मुझे और मेरे सहयोगियों को निशाना बनाया जा रहा है।” 

Bhupesh Baghel CBI Raid

इन प्रमुख व्यक्तियों के घर भी दबिश

CBI की टीम ने बघेल के करीबी सहयोगियों और अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। छापे की जद में आए लोगों में—

  • विधायक देवेन्द्र यादव
    देवेंद्र यादव शहर से बाहर दिल्ली गए हुए हैं। इसलिए भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को घर के अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई जारी है। 

  • पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा
    विनोद वर्मा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं। विनोद वर्मा सीडी कांड मामले में आरोपी भी हैं और पूर्व सीएम के सलाहकार रहे हैं।

  • पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा
    पूर्व IAS अनिल टुटेजा को 2024 में शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके बेटे से भी मामले में पूछताछ हो चुकी है। उनपर डिस्टिलर्स से रिश्वत लेने का आरोप है। वो 2023 में IAS के पद से रिटायर हुए थे।

  • IPS अधिकारी आरिफ़ शेख़
    IPS आरिफ शेख 2005 बैच के आईपीएस अफसर है। जो रायपुर, बिलासपुर जैसे जिलों के SSP रह चुके है। ये एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख भी रहे हैं।

  • IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव
    दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वो कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक है। जिनकी नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका रही है।

  • आनंद छाबड़ा, IPS
    IPS आनंद छाबड़ा 2001 बैच के IPS अधिकारी है. जो दो बार छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ रहे हैं. आनंद छाबड़ा पंजाब राज्य के रहने वाले हैं। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए. आनंद छाबड़ा महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर, चांपा, कवर्धा एसपी रहे हैं

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज

CBI और ED की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया है, जबकि भाजपा का कहना है कि “भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा।”

read more – BJP Saugat e Modi Campaign : सौगात-ए-मोदी, एक नई सियासी पहल या महज़ चुनावी रणनीति?

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.