Bihar Day Celebration : रायपुर में 22 मार्च को भाजपा का “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम, बिहार दिवस पर होगा आयोजन

Bihar Day Celebration : रायपुर में 22 मार्च को भाजपा का “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम, बिहार दिवस पर होगा आयोजन

Bihar Day Celebration

हाईलाइटस:
  • बिहार दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भाजपा का सांस्कृतिक आयोजन.
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नितिन नबीन करेंगे शिरकत.
  • भिलाई और रायपुर में होगा प्रमुख आयोजन.
  • सफल प्रवासी बिहारी नागरिकों का होगा सम्मान.

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस खास कार्यक्रम का उद्देश्य देश की संस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना और सभी राज्यों के स्थापना दिवस को गरिमापूर्ण ढंग से मनाना है।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 5-6 जिलों में आयोजित होगा, जिनमें प्रमुख आयोजन भिलाई और रायपुर में होंगे।

  • भिलाई में सुबह 11 बजे
  • रायपुर में शाम 5 बजे

Bihar Day Celebration

इन कार्यक्रमों में भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से शामिल होंगे। इनके साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की विशेष बात यह होगी कि इसमें स्थानीय और प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक मिलन का अवसर नहीं होगा, बल्कि यह राष्ट्र की एकता और विविधता का उत्सव भी होगा।

भाजपा की योजना है कि सभी राज्यों में उनके स्थापना दिवस को इस तरह से मनाया जाए, जिससे लोगों में आपसी सहयोग और स्नेह की भावना और प्रगाढ़ हो।

READ MORE – International Forests Day : विश्व वानिकी दिवस पर विधानसभा में आज संगोष्ठी का आयोजन

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर स्पेशल