CG EX CM bhupesh baghel’s son chaitanya baghel ed summon
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में 10 मार्च यानी सोमवार दस से ज्यादा ठिकानों पर हुई। इनमें एक ठिकाना पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य का भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर भी था। छापेमारी के बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। ED ने 15 मार्च को चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया इस तरह की खबरें भी चर्चा में रही।
हालांकि अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि उनके बेटे चैतन्य को ईडी का कोई समन नहीं मिला है। उन्होंने ईडी पर झूठी अफवाह फैलाने और जांच को सजा बनाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 2021 से शराब घोटाले की जांच चल रही है।
बता दें कि छापेमारी के बाद ईडी की जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने बताया था कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है।
क्या था शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR भी दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले का जिक्र किया गया है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन कांग्रेस नीत भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।