spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CG Topper Helicopter Ride : छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स की ‘उड़ान’ अटकी: हेलीकॉप्टर राइड और प्रोत्साहन राशि पर सस्पेंस, टॉपर्स कर रहे इंतजार

CG Topper Helicopter Ride

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स का सम्मान अब तक अधर में लटका हुआ है। टॉपर्स को मिलने वाली हेलीकॉप्टर राइड और ₹1.5 लाख की प्रोत्साहन राशि पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे 76 से ज्यादा छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं।

read more – Maharashtra News : महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

एक साल से टॉपर्स कर रहे हैं इंतजार

पिछले साल मार्च में हुई परीक्षा के नतीजे आने के बाद टॉपर्स सम्मान समारोह का इंतजार कर रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद से न तो हेलीकॉप्टर राइड को लेकर कोई अपडेट मिला है और न ही प्रोत्साहन राशि दी गई है।

CG Topper Helicopter Ride

क्या है हेलीकॉप्टर राइड योजना?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में यह योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत बोर्ड टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाती थी। जिसका मकसद था कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाए और जिससे वे और बेहतर प्रदर्शन करें।

सरकार बदलते ही योजना अधर में

जब 2024 के बोर्ड रिजल्ट आए, तब तक राज्य में सत्ता परिवर्तन हो चुका था। नई सरकार ने अब तक इस योजना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

बोर्ड ने सरकार को लिखा पत्र, लेकिन जवाब नहीं

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह और प्रोत्साहन राशि के लिए सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

CG Topper Helicopter Ride

छात्रों की मेहनत को मिलेगा सम्मान या नहीं?

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने साल में दो बार परीक्षा कराने की व्यवस्था लागू कर दी है, लेकिन मेरिट लिस्ट मार्च परीक्षा के आधार पर ही बनेगी। ऐसे में टॉपर्स के लिए यह सवाल बना हुआ है कि क्या उनकी मेहनत का सही सम्मान होगा?

टॉपर्स और अभिभावकों की उम्मीदें सरकार से

छात्र और उनके माता-पिता सरकार से जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी मेहनत का सही इनाम उन्हें मिल सके। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार टॉपर्स की उड़ान को नई ऊंचाई देगी या यह योजना इतिहास बनकर रह जाएगी?

read more – SUNITA WILLIAMS TO RETURN HOME : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी का रास्ता साफ, NASA और SpaceX ने Crew-10 मिशन किया लॉन्च

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.