spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

झीरमकांड के बाद अब साधराम हत्याकांड की जांच करेगी NIA, राज्य सरकार ने लिया निर्णय

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की एंट्री के बाद एनआईए की एंट्री होने जा रही है, कवर्धा जिले के लालपुर कला गांव में गौ सेवक साधराम हत्या मामले की जांच अब NIA करेगी, बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, साधराम हत्याकांड की NIA जांच होगी, इस मामले को लेकर साधराम के परिजनों से सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बातचीत की जिसके बाद मैराथन बैठक लिया गया, बैठक में ये निर्णय लिया गया है. बता दे कि झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला होगा जिसकी NIA जांच करेगी.

Sadhram murder case : NIA team investigate murder, terrorist act FIR | साधराम  हत्याकांड : NIA की टीम करेगी गौसेवक के हत्या की जांच, दो आरोपी के खिलाफ  टेररिस्ट एक्ट का मामला

साधराम यादव की हत्या कैसे हुई?
बीते महीने एक गौ सेवक साधराम यादव की हत्या कर दी गई थी, इस हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अयाज खान पर आंतकवादी संलिप्तता मे शामिल होने का खुलासा करते हुए उसके खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यह प्रदेश का पहला मामला होगा जिसमें UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है, 20 जनवरी की देर रात आरोपियों ने साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी, गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आंतकवादी संलिप्तता के तहत कार्रवाई की गयी है.

इसे भी पढ़े –  9 मार्च को रायपुर आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किसान महासम्मेलन में करेंगे शिरकत

कवर्धा के गौसेवक साधराम यादव मर्डर केस में NIA जांच की सिफारिश, साय सरकार  ने लिया फैसला

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया से कहा कि मुख्य आरोपी अयाज खान की जब सघन जांच की गई तो उसके मोबाइल, लैपटॉप और ट्रेवल हिस्ट्री से हमें पता चला कि, वह लगातार कश्मीर जाता-आता रहता था, उसका उठना-बैठना ऐसे लोगों के साथ था जो आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए थे, उन्होंने आगे कहा कि, 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन था, ऐसे में इनका उद्देश्य हिंदू समुदाय को आतंकित करना था, साथ ही इनके हत्या करने का तरीका ISIS जैसे आतंकवादी संगठनों से मिलता जुलता है.

इसे भी पढ़े – 6 लोकसभा सीटों पर नाम तय! लिस्ट लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव दिल्ली रवाना, उम्मीदवारों को धैर्य रखने की समजाइश

Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड के विरोध में आज कवर्धा बंद - India  Edge News

इधर साधराम हत्या की NIA जांच पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने कहा कि सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए NIA जांच करवा रहे, NIA जांच की घोषणा करके सरकार इस मामलें में लीपापोती कर रही, कांग्रेस पार्टी ने की मांग कि कौन से तथ्य सामने आए हैं, कितनी गिरफ्तारी हुई है, पुलिस विवेचना के तथ्य को सामने लाया जाए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.