spot_img
Wednesday, May 7, 2025

Big Action by Ministry of Home Affairs : गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 19 पूर्व मंत्रियों से छीनी सुरक्षा, लेकिन स्मृति ईरानी को मिली...

Big Action by Ministry of Home Affairs नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद 19 पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्रियों की सुरक्षा वापस...

Latest Posts

Chhattisgarh Waqf Board : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला, जुम्मे की नमाज का समय बदला, जानिए वजह

Chhattisgarh Waqf Board

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने जुम्मे की नमाज के समय में परिवर्तन करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब 14 मार्च 2025 को जुम्मे की नमाज दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक अदा की जाएगी। खबरों के मुताबिक यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन होली का त्यौहार भी मनाया जा रहा है।

READ MORE – Holi At Aligarh Muslim University Campus : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली, विवाद से जश्न तक की पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि यह निर्णय सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि होली और जुम्मे की नमाज दोनों में कोई बाधा न आए और सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक मना सकें।

Chhattisgarh Waqf Board

राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस कदम का स्वागत किया है। प्रशासन का कहना है कि भीड़भाड़ और किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह एक सकारात्मक कदम है।

वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इस निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की पहचान आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब से है। यह कदम सभी समुदायों के बीच सौहार्द्र बनाए रखने में मदद करेगा।”

तो वहीं, कुछ मुस्लिम संगठनों ने भी इस फैसले का समर्थन किया, लेकिन कुछ ने यह भी सवाल उठाए कि क्या इसे भविष्य में भी लागू किया जाएगा या यह केवल इस साल के लिए विशेष बदलाव है।

Chhattisgarh Waqf Board

बता दें कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राज्य की सभी मस्जिदों के मुतवल्लियों (प्रबंधकों) को यह निर्देश दिया है कि 14 मार्च को जुम्मे की नमाज को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच संपन्न कराया जाए।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान विशेष सतर्कता बरतेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस फैसले पर मुस्लिम समुदाय और अन्य नागरिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोगों ने इसे सकारात्मक कदम बताया, तो कुछ लोगों का मानना है कि धार्मिक रीति-रिवाजों में बदलाव करना सही नहीं है।

READ MORE – RAIPUR NEWS : खारुन नदी किनारे झाड़ियों में मिली 2 महीने की बच्ची, स्वास्थ्य गंभीर

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.