State President Kiran Singh Dev leaves for Delhi with the list
रायपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने तेज कर दी है, बताया जा रहा है 11 सीटों में 6 सीट के लिए नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है, बुधवार को कुशाभाउ ठाकरे परिसर में हुई भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के पैनल तैयार कर लिया गया है, इन नामों का पैनल लेकर आज गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव दिल्ली रवाना हुए है.
दिल्ली में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पैनल प्रस्तुत किया जाएगा, किरणसिंह देव ने बताया कि 6 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया गया है, चुनाव के लिए संचालित गतिविधियां की रिपोर्ट भी दिल्ली में प्रस्तुत की जाएगी.

वही रायपुर में सह प्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में हुई बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बैठक को लेकर कहा सभी प्रभारियों की एक साथ बैठक हुई है, अलग अलग प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा हुई, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से जमीनी स्तर तक योजनाओं को ले जा रहे हैं, क्लस्टर प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक के साथ बैठक हुई है. सभी कार्यक्रमों को लेकर सभी कुछ तय किया गया, एक परिवार है इसलिए सभी के साथ कंबाइंड बैठक हुई.

आज गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर किरणसिंह देव ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ की चुनावी गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत होना संभव है, सबसे बड़ी प्राथमिकता 11 सीटें जीतना है, प्रत्याशियों के चयन पर किरण सिंहदेव ने कहा जो जिताऊ और योग्य होगा उसे मौका मिलेगा, संसदीय बोर्ड की मीटिंग में सब कुछ तय होगा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को धैर्य रखने के लिए कहा.