spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Sarnath Express starts again from March first: यात्रियों का इंतज़ार हुआ खत्म, 1 मार्च से सारनाथ एक्सप्रेस चलेगी अपने नियमित समय पर

Sarnath Express will run on regular schedule from March First

रायपुर. उत्तर भारत में पड़ने वाले घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में रद्द कर रखा था, जिसे अब दोबारा से शुरु कर दिया गया है.

Sarnath Express will run on regular schedule from March First
Sarnath Express will run on regular schedule from March First

सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और छपरा जाने वाले यात्रियों को पिछले तीन महीने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें दूसरे ट्रेनों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा था, वहीं उत्तर भारत जाने वाले इस मुख्य ट्रेन के नियमित ना चलने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलना भी मुश्किल हो गया था.

इसे भी पढ़े – यात्रियों को असुविधा के लिए खेद! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेने रद्द, निकलने से पहले देखे रद्द ट्रेनों की सूची

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी गुरुवार तक रद्द रहेगी और 1 मार्च शुक्रवार से फिर से नियमित रूप से पटरी पर दौड़ेगी, ठीक इसी तरह दुर्ग से चलकर छपरा जाने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 1 मार्च से नियमित रूप से चलेगी.

Sarnath Express starts again from March first

सारनाथ एक्सप्रेस से जुड़ी प्रमुख बातें

  • उत्तर भारत में कोहरे और ठंड के कारण सारनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रही.
  • 1 मार्च से यह ट्रेन फिर से नियमित रूप से चलेगी.
  • रायपुर रेल मंडल ने यह जानकारी दी है.
  • रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे पूछताछ ऐप या वेबसाइट से अवश्य प्राप्त कर लें.
  • यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल करके ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.