Chhattisgarh SEX CD kaand: बीजेपी नेता की अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विनोद वर्मा, PC में मीडिया को दी थी CD

Chhattisgarh SEX CD kaand: बीजेपी नेता की अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विनोद वर्मा, PC में मीडिया को दी थी CD

Chhattisgarh SEX CD kaand

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर आज सुनवाई हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल कोर्ट में पेश हुए। पेशी में उनके साथ सह आरोपी और कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा भी कोर्ट में हाजिर हुए।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का चर्चित सेक्स सीडी कांड में भाजपा नेता राजेश मूणत के होने का दावा किया गया था। पेशी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए। वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा कोर्ट, कैलाश मुरारका समेत कई अन्य आरोपी भी कोर्ट में हाजिर रहे। अब अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।

कोर्ट में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय पांड्या और विजय भाटिया मौजूद रहे। इसके पहले 4 फरवरी को अलग-अलग कारणों से आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

 

2017 में जब ये सीडी जारी की गई तब छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया था। इसकी शुरूआत एक प्रेस कांफ्रेंस से हुई। तारीख थी 27 अक्टूबर, 2017 की सुबह। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों को एक CD बांटी थी।

इसमें बताया जाता है कि उस CD में बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो थी, जहां से इस पूरी कांड की शुरूआत होती है। सीडी में एक पोर्न वीडियो के जैसी क्लिफ थी और इसमें भाजपा के तब के मंत्री राजेश मूणत के उपर लांछन लगाए गए थे। तब भूपेश बघेल ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला के साथ जो व्यक्ति है वो मंत्री राजेश मूणत है।

 

Chhattisgarh SEX CD kaand

भूपेश बघेल के इस दावे के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में वाद-विवाद का मामला शुरू हो गया था। आरोप प्रत्यारोप के बीच मंत्री राजेश मूणत ने सीडी के वीडियो का विरोध करते हुए इसे फर्जी बताया था और उस वक्त के रहे सीएम डॉ. रमन सिंह से मामले की जांच करने की मांग की थी। मामले की जांज में छत्तीसगढ़ सीएम ने भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया कि उनके घर से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद मिले हैं।

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर