spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात, जानें पूरी कहानी

PM Modi preparing to win the south of the country चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभा को भी संबोधित किया, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देखी जा सकती है, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भले ही परियोजनाएं थूथुकुडी में हों, इससे पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति मिलेगी.

देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात
देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात

इसे भी पढ़े – बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान! ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने CG की बेटी का किया सम्मान

मोदी ने कहा कि वह तमिलनाडु सहित पूरे देश की जनता को एक कड़वा सत्य बताना चाहता हूं, बड़े दुख के साथ, सत्य कड़वा होता है लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं। मैं आज जो प्रोजेक्ट लेकर आया हूं, वो यहां के लोगों की दशकों से मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं.

देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात
देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात

इसे भी पढ़े – नया रायपुर के जंगल सफारी में 74 वन्यजीवों की मौत, सेंट्रल जू अथॉरिटी करेगी जांच

उन्होंने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देखी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भले ही परियोजनाएं थूथुकुडी में हों, इससे पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति मिलेगी। उन्होंने दो साल पहले की अपनी यात्रा को याद किया जब उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी और इसे शिपिंग का एक प्रमुख केंद्र बनाने का वादा किया था। वह गारंटी आज पूरी हो रही है.

इसे भी देखे – CM साय की सुरक्षा में सेंध का मामला: DGP अशोक जुनेजा ने दिया बयान, अब तक 8 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड!

चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस परियोजना में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आज 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है और 13 बंदरगाहों पर 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इन परियोजनाओं से तमिलनाडु को फायदा होगा और राज्य में रोजगार के रास्ते खुलेंगे.

देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात
देश का दक्षिण जीतने की तैयारी में पीएम मोदी, तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ की सौगात

इसे भी देखे –  INDIA ब्लॉक में पड़ा फूट, CPI ने केरल में कांग्रेस को दी कड़ी चुनौती, वायनाड से राहुल, तिरुवनंतपुरम से थरूर के खिलाफ कैंडिडेट उतारे

प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि वर्तमान सरकार द्वारा लाई जा रही आज की विकास परियोजनाएं लोगों की मांगें हैं और पिछली सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं इस भूमि की सेवा के लिए और इसका भाग्य बदलने के लिए तमिलनाडु आया हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब देश हमें तीसरी बार सेवा करने का अवसर देगा तो मैं नए उत्साह के साथ आपकी सेवा करूंगा।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.