Raipur Girlfriend Murder Case
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका के मौत की प्लानिंग करके मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि घटना की अंजाम देने से पहले आरोपी लड़की को बाइक से घुमाने ले गया था। और 30 किलोमीटर तक बाइक चलाते हुए हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजै फिर मौका मिलते ही वहां लड़की का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।
Raipur Girlfriend Murder Case
वहीं मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लाश के चेहरे पर तेजाब भी छिड़क दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी विवेक सेंन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विवेक सोना तक पहुंचने के बाद पूछताछ की, और आरोपी का कहना था कि रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी।
यह जानकारी पुलिस की जांच के दौरान सामने आई, जिससे मामले में नया मोड़ आया। पुलिस अब मामले की गहराई से छानबीन कर रही है, ताकि रचना की गुमशुदगी के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
आरोपी का पता चलते ही आक्रोशित लोगो ने फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने देर शाम सरस्वती नगर थाने का घेराव करते हुए विरोध जताया। जिसके बाद काफी समझाइश और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ।