spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Big Blow : नक्सल संगठन को बड़ा झटका…! सीसी सदस्य सोनू दादा सहित 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर, 14 अक्टूबर। Big Blow : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सफलता मिली है। खबर है कि...

Latest Posts

Grammy award 2025 Video : 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड हसीना ने किया कांड, कान्ये वेस्ट की पत्नी ने उतारे पूरे कपड़े, भारतीयों को चंद्रिका ने खुशखबरी

Grammy award 2025 Video

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन लुक और कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर अचानक, तब सनसनी मची जब कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसेरी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे। ग्रैमी 2025 में कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी की विवादित हरकत से हंगामा मच गया। वल्चर्स एल्बम कवर जैसा आउटफिट पहनने पर पुलिस ने उन्हें इवेंट से बाहर कर दिया। वहीं चंद्रिका टंडन ने त्रिवेणी एल्बम के लिए ग्रैमी जीता। उनकी इस जीत की बहुत तारीफ हो रही है और यह एक बड़ा मुकाम है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में संगीत के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 इस बार विवादों में आ गया है। ग्रैमी का रेड कार्पेट इस बार रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी के कारण सुर्खियों में है। दोनों की एक हरकत ने उन्हें इवेंट से बाहर करवा दिया, हालांकि उनकी हरकत पर सभी हक्का बक्का हैं और इसी वजह ये उनका वीडियो वायरल हो गया है।

क्रेजी आउटफिट पर पुलिस ने निकाला बाहर
कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी ने रेड कार्पेट पर कपड़े उतारते वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल बियांका सेंसरी ने क्रेजी आउटफिट मोमेंट का प्रदर्शन किया। यह आउटफिट वल्चर्स एल्बम का कॉपी था। वेस्ट के 2024 के एल्बम वल्चर्स 1 के कवर पर सेंसरी को केवल ऊंचे जूते और एक छोटे कपड़े में दिखाया गया था। इस हद तक ओपन आउटफिट के कारण पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ी और दोनों को इवेंट से बाहर कर दिया गया।

वायरल वीडियो की जमकर चर्चा
कान्ये वेस्ट और बियांका की कपड़े उतारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने इसके बाद एक्शन लिया और दोनों को ग्रैमी अवॉर्ड्स के आयोजन स्थल क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद दोनों की सिल्वर क्रोम कार में जाते हुए तस्वीरें भी सामने आईं।

 

नॉमिनेशन और अवॉर्ड की स्थिति
कान्ये वेस्ट को इस वर्ष ग्रैमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ रैप सॉन्ग के लिए नामांकित किया गया था। उनके साथ अमेरिकी गायक टाई डॉला साइन ने कार्निवल गीत पर सहयोग किया था। हालांकि यह अवॉर्ड केंड्रिक लैमर को उनके हिट ट्रैक नॉट लाइक अस के लिए मिला।

चंद्रिका टंडन की ऐतिहासिक जीत
इधर भारतीय अमेरिकी सिंगर और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन ने त्रिवेणी एल्बम के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता। उनकी इस जीत की बहुत तारीफ हो रही है और यह एक बड़ा मुकाम है।

ग्रैमी अवार्ड्स 2025 की विनर लिस्ट
सॉन्ग ऑफ द ईयर- केंड्रिक लमर
एल्बम ऑफ द ईयर – बियॉन्से
बेस्ट कंट्री एल्बम- बियॉन्से
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर – एमी एलन
गोल्डन ग्रामोफोन- चापेल रोअन
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड- एलिसिया कीज
बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस – लेडी गागा और ब्रून मार्स
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस – रैप्सडी
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर – डेनियल निगरो
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम – सबरीना कारपेंटर
बेस्ट रैप एल्बम – डोएची
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग – वन हेललूजाह
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चापेल रोअन
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम – शकीरा
बेस्ट रॉक एल्बम- द रोलिंग स्टोन

Durg District Hospital : दुर्ग जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, हिंदू-मुस्लिम परिवारों के नवजात शिशुओं की अदला-बदली, जांच समिति गठित, डीएनए टेस्ट की तैयारी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.