Prayagraj Mahakhumbh 2025
प्रयागराज। महाकुंभ के अवसर पर वसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए रेलवे और रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 20 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जबकि परिवहन निगम 670 बसों और प्रदेशभर से 8200 बसों का संचालन करेगा। इस बार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से फाफामऊ से ही ट्रेनें संचालित की जाएंगी, प्रयागराज नहीं जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वसंत पंचमी के लिए व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा और स्नानार्थियों के आवागमन के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाई जाए और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े, इसके लिए पार्किंग स्पेस को बढ़ाया जाए।
सभी प्रमुख स्थलों पर एसपी स्तर के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, और सुरक्षा के लिए जीआरपी-आरपीएफ, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड पूरी सतर्कता से काम करेंगे।
read more – Somalia US Airstrike : अमेरिका की सोमालिया में एयर स्ट्राइक: ISIS आतंकियों और ठिकानों का सफाया