union-budget-2025-completed
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट है। बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी। इनमें कैंसर की दवाएं भी शामिल हैं।
इसके साथ ही LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे। इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। इससे EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी। दूसरी ओर ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई।
टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे। सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई। छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया
- बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान
- 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
- 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
- 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
- 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
- 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
- 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% रहने का अनुमान है…” “जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं…”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे…”
Union Budget 2025 Live
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना – ‘भारत ट्रेड नेट’ (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। BTN को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा…” इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, “मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।”
Union Budget 2025 Live
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनाने का ऐलान, IIT का विस्तार होगा; उड़ान स्कीम का ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए है। उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही 3 AI सेंटर खोले जाएंगे। मेडिकल फील्ड में 5 साल में ही 7500 सीटें बढ़ेगी। AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट तय किया है। 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया गया है। उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।
Union Budget 2025 Live
बजट प्रमुख बड़े ऐलान
- MSME के लिए 5 की जगह 10 करोड़ का लोन मिलेगा
- डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
- असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
- स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
- लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
- भारत को खिलौना हब बनाएंगे
- खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण
10 साल में हमारा विकास ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर
बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की और बिहार को मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,”हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है।
Union Budget 2025 Live
- बिहार के मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई।
- धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा।
- फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।
- दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-
धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे।
Union Budget 2025 Live
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, 1 फरवरी, 2025 को देश का बजट पेश कर रही हैं। 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
वित्त मंत्री के भाषण की शुरुआत में ही विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार कर दिया है। भाषण की शुरुआत में किसानों को खुशखबरी मिली है। बजट में महंगाई और टैक्स राहतों की बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। खासतौर पर टैक्स छूट पर सबसे बड़ा ऐलान होने की संभावना, जिससे आम लोग और कॉर्पोरेट जगत को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।