Chhattisgarh Naxal Encounter
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जिसमें कई बड़े और इनामी नक्सली शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि माओवादी कैडरों की उपस्थिति की गुप्त सूचना पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया। सूचना मिलने के बाद जवानों की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की। ऑपरेशन में डीआरजी (बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा), कोबरा बटालियन (204, 205, 206, 208, 210) और केरिपु 229 बटालियन शामिल हैं। इन सभी बटालियनों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जंगली इलाका कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया था। इस दर्दनाक हादसे में 8 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 1 ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। नक्सली हमले में शहीद हुए सभी जवान अबूझमाड़ क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद लौट रहे थे। उसी वक्त उन पर हमला किया गया था और जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया था।