Saif Ali Khan Attacked Updates
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर पर आधी रात को हमला हो गया। हमलावर ने घर में घुसकर उन पर (Saif Ali Khan Attacked) चाकू से कई बार किए। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी भाग निकला था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर जख्मी सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी दो सर्जरी की गई हैं। हॉस्पिटल के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस तेजी से जांच में जुटी हुई है।

Saif Ali Khan Attacked Updates
सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था। पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया।

ऐसे में पुलिस को शक है कि अगर बाहर से कोई नहीं घुसा तो हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद हो सकता है। दरअसल एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है। पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है।
Saif Ali Khan Attacked Updates
सैफ अली खान पर हुए हमले की पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं। दया नायक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में चर्चित है। मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे।

