CLOUDY IN RAIPUR
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम फिर बदलने वाला है। 12 और 13 जनवरी को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
पश्चिम विक्षोभ और ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण ठंड में कमी आई है। राजधानी रायपुर में हल्के बादल रहेंगे, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है। 13-14 जनवरी को सरगुजा संभाग में घना कोहरा छाने की संभावना है। 14 जनवरी से मौसम शुष्क होगा और रात का तापमान गिरने लगेगा।