Delhi Election 2025
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी बीच चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
दिल्ली की सीएम और आप के वरिष्ठ नेता आतिशी ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि कालकाजी से कांग्रेस के कई पदाधिकारी, जैसे यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह अटवाल, पूर्व जनरल सेक्रेटरी नदीम खान, गुरप्रीत सिंह अटवाल और गुरपाल सिंह, आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा, ” “मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार के काम देखते हुए और अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं कोफ्री बस यात्रा की सुविधा दी है उसे देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस से जुड़े हुए कई नेता आज कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं,”