ACCIDENT IN KISHTWAR
किश्तवाड़। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक बोलेरो वाहन गढ़ के पास लगभग 1000 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग लापता बताए जा रहे है, जिसकी तलाशी अभियान जारी है। यह हादसा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मस्सू पैडर इलाके में हुआ है। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। मिली जानकरी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो वाहन पद्दार से मासु गांव की ओर जा रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
मृतकों की पहचान
- मुकेश कुमार, पुत्र मान सिंह, आयु 20 वर्ष
- राज कुमार, पुत्र पना लाल, आयु 22 वर्ष
- हकीकत सिंह, पुत्र सेवा राम, आयु 28 वर्ष
- सतिश कुमार, पुत्र नाथ राम, आयु 26 वर्ष