spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Jammu and Kashmir Army Truck Accident: 10 दिन में दूसरी बार खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत, 2 गंभीर

Jammu and Kashmir Army Truck Accident

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे लगातार हादसों की आशंका बनी हुई है. ऐसी कंडीशन में सेना का ट्रक बांदीपोरा में अचानक खाई में फिसल गया है.

जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों पर हो रही भारी फिसलन के चलते भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है। शनिवार दोपहर सेना का ट्रक बांदीपोरा जिले में अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक में सवार 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घाटी में यह 10 दिन के अंदर दूसरा वाकया है, जिसमें सेना का ट्रक खाई में गिरने से जवानों की मौत हुई है। इससे पहले 24 दिसंबर को भी पुंछ जिले में आर्मी वैन को गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत हो गई थी।

Jammu and Kashmir Army Truck Accident

अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की डिटेल कुछ देर बाद आर्मी स्पोकपर्सन जारी कर सकते हैं।

24 दिसंबर के हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी

इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.